प्रशासन से बात करके रेहड़ी-पटरी वालों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का करूंगी प्रयास : कृष्णा गहलावत
– आमजन के लिए हमेशा खुले हैं मेरे घर के द्वार, बोलीं विधायक कृष्णा गहलावत
हरियाणा उत्सव, सोनीपत
गांव बहालगढ़, लिवासपुर, चौहान जोशी, जगदीशपुर और खेवड़ा गांवों के रेहड़ी-पटरी वाले बुधवार को इकट्ठा होकर राई विधायक कृष्णा गहलावत के कार्यालय पहुंचे और मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विधायक को बताया कि वे बालगढ़ गांव में रेहड़ी-पटरी लगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं परंतु प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है। ग्रामीणों ने विधायक से अनुरोध किया कि वे उनकी मांगों को सुनें और उन्हें पूरा करें।
रेहड़ी-पटरी वालों ने विधायक गहलावत को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि रेहड़ी-पटरी लगाकर वे अपने परिवारों का पेट पालते हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें राहत दिलाने की मांग की।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि आमजन के लिए उनके घर के द्वार हमेशा खुले हैं। उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगीं। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से बात करके रेहड़ी-पटरी वालों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास करेंगीं ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी आजीविका कमा सकें। उन्होंने कहा कि वह रेहड़ी-पटरी वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या और शिकायत का समाधान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जसपाल खेवडा नरेंद्र खेड़ा विनोद कुमार कर्मवीर सुभाष पदम सिंह मदन संगीता देवी सीता देवी अनिल कमलावती अंकित नरेंद्र महावीर रामेश्वर सुमित गौरव राम प्रकाश उमाशंकर ललित आकाश सुरेंद्र सुशील दिलीप जयप्रकाश दीपक मोहनलाल तारा मंसाराम मनीष राजेश अनीता चंदन गीता देवी आदि उपस्थित थे
previous post
next post