वैश्य महासम्मेलन पांच जून को, समाज के लोगों की लगाई जिम्मेदारी
हउ, सोनीपत:
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का पांच जून को प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर वैश्य समाज के लोगों ने सोनीपत की नई अनाज मंडी में बैठक का आयोजन किया। सम्मेलन पांच जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधि सम्मेलन वैश्य समाज की राजनीतिक ताकत को नई दिशा देगा और सभी दल समाज के प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने पर विचार करने को मजबूर होंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विभिन्न मोहल्लों में जाकर वैश्य समाज के बंधुओं से संपर्क अभियान चलाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने की।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने बताया कि भामाशाह छात्र सहायता योजना के तहत सात छात्र-छात्राओं को फीस की मदद प्रदान की गई है और लगातार ऐसे गरीब विद्यार्थियों की खोज जारी है जो धन के अभाव में अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ देते हैं। इसके साथ ही 28 जून को भामाशाह जयंती के अवसर पर समाज के दान दाताओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव राजीव अग्रवाल, युवा अध्यक्ष नितिन जैन, युवा सचिव विपिन, महिला अध्यक्ष सीमा गोयल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नवीन मंगला, उपाध्यक्ष विकास मंगला, प्रवीण गोयल, गजेंद्र मंगला, महेंद्र मंगला, पवन गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, संरक्षक जितेंद्र गुप्ता, अनुज गर्ग, मनोज गोयल, हरीश जैन, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।