GohanaHaryana

स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए शिक्षक

Education

स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए शिक्षक

हरियाणा उत्सव,गोहाना
मनाली में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए गोहाना से शिक्षकों का एक दल रवाना हुआ। यह दल जिला प्रबंधक अधिकारी (डीओसी) डा. राजपाल के नेतृत्व में पहुंचेगा।

education

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर 3 से 7 जनवरी तक चलेगा। शिविर में शामिल होने के लिए तीन जनवरी शाम को रवाना हुए हैं। स्काउट गाइड के शिक्षा से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास होता है तथा उन्हें समाज, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक उत्तरदायित्व नागरिक बनने का मौका मिलता है।
इस दल में अनीता, सुशील बंसल, आनंद, पवन, सुभाष, जगदीश, सुनीता, अंजू, मंजू, शीला, मोनिका, मंजीत आदि शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Related posts

भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर तीनों कानूनों को लागू किया-राठी

Haryana Utsav

बरोदा विधानसभा से 2019 में किसको कितने वोट?

Haryana Utsav

आहुलाना के मिलिट्री क्रॉस विजेता सूबेदार छोटूराम आर्य को किया नमन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!