-बीपीएस मेडिकल के निदेशक ने मरीज की शिकायत पर की कार्रवाई
हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के साथ दुव्र्यवहार करने पर बीपीएस महिला मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में एक डीएमओ को सिस्पेंड कर दिया है। बीपीएस मेडिकल के निदेशक ने मरीज की शिकायत पर की कार्रवाई
हरियाणा के सोनीपत जिले के भगत फूल सिंह (बीपीएस) राजकीय महिला मेडिकल कालेज में कोविड अस्पताल बना रखा है। यहां पर डीएमओ के पद पर कार्यरत डा. कपिल देव पर कोरोना संक्रमितों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया था।
जिसकी शिकायत एक मरीज ने मेडिकल के निदेशक को दी थी। निदेशक ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ही डा. कपिल देव को सस्पेंड कर दिया। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।