GohanaHaryanaSonipat

हेलमेट के चालान शहर से बाहर काटने की मांग

हेलमेट के चालान शहर से बाहर  काटने की मांग

-व्यापार मंडल व सीएलजी ने शहर की समस्याएं रखी

हरियाणा उत्सव, गोहाना/ BS Bohat

व्यापार मंडल गोहाना व गोहाना शहरी थाना की सीएलजी के सदस्य गोहाना की एएसपी निकिता खट्टर व एसडीएम प्रदीप कुमार से मिलने पहुंचे। सभी सदस्यों ने दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया।

सभी सदस्यों ने एएसपी निकिता खट्टर के सामने शहर में जाम से निपटने की गुहार लगाई और यातायात नियमों को तोडने वालों के साथ सख्ती से निपटने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर की गलियोंं के नुक्कड़ और चोराहों को छोड़ कर हेलमेट का चालान शहर की बाहरी सड़कों पर करने की भी मांग की।

इस मौके पर व्यापार मंडल गोहाना के अध्यक्ष विनोद जैन, मोहनलाल वर्मा, हवा सिंह वर्मा, जगबीर जैन, पंकज जैन, सरोज श्यामडी, पवन सैनी, बबीता गोयल, अजय जैन, अजय सैनी, संजय सैनी, रामू रामपाल वाल्मीकि, रमेश देहराज, अशोक बामणिया, अनिल खटक, ओम प्रकाश गोयल, सरदार पंकज सिंह, सनी खुराना, डा. एसएन गुप्ता, दिलबाग खान आदि मौजूद रहे।

Related posts

DTP ने की अपील अवैध कॉलोनियों में न खरीदें प्लॉट

Haryana Utsav

ज्यादा बिजली बिल आने पर नहीं कटेगा बीपीएल कार्ड- डॉ. कश्यप

Haryana Utsav

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और रामचंद्र जांगड़ा ने शपथ ली

Haryana Utsav
error: Content is protected !!