12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी:स्कूलों को 28 से 6 जुलाई तक अपलोड करने होंगे 10वीं और 11वीं में प्राप्त अंक
हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सीनियर सेकंडरी परीक्षा अप्रैल-2021 का परीक्षा परिणाम तैयार करके निकट भविष्य में घोषित किया जाना है। परिणाम तैयार करने के लिए संबंधित विद्यालयों से परीक्षार्थियों के विवरण व प्राप्त अंक मंगवाए जा रहे हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सीनियर सेकंडरी परीक्षा अप्रैल-2021 का परीक्षा परिणाम तैयार करके निकट भविष्य में घोषित किया जाना है। संबंधित विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के वांछित विवरण व प्राप्त अंक 28 जून से 6 जुलाई तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅट बीएसईएचडाॅटओआरजीडाॅटईन पर दिए गए लिंक पर आपके विद्यालय की लॉगिन आईडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सेकंडरी के जिन परीक्षार्थियों का रिकार्ड विद्यालयों द्वारा अपलोड किया जाना है उनकी सूची विद्यालयों की ई-मेल पर भेजी जा रही है। जिसमें संबंधित विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थी के सेकंडरी कक्षा पास करने का वर्ष/सत्र/अनुक्रमांक, किस जिले व किस विद्यालय से पास की गई है का नाम सहित दर्ज किया जाना है। इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा सेकंडरी कक्षा अन्य राज्यों से पास की गई है।