Bhiwani

12वीं कक्षा का परिणाम: स्कूलों को 28 से 6 जुलाई तक अपलोड करने होंगे 10वीं और 11वीं में प्राप्त अंक

bhiwani-education-board

12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी:स्कूलों को 28 से 6 जुलाई तक अपलोड करने होंगे 10वीं और 11वीं में प्राप्त अंक

हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सीनियर सेकंडरी परीक्षा अप्रैल-2021 का परीक्षा परिणाम तैयार करके निकट भविष्य में घोषित किया जाना है। परिणाम तैयार करने के लिए संबंधित विद्यालयों से परीक्षार्थियों के विवरण व प्राप्त अंक मंगवाए जा रहे हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सीनियर सेकंडरी परीक्षा अप्रैल-2021 का परीक्षा परिणाम तैयार करके निकट भविष्य में घोषित किया जाना है। संबंधित विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के वांछित विवरण व प्राप्त अंक 28 जून से 6 जुलाई तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅट बीएसईएचडाॅटओआरजीडाॅटईन पर दिए गए लिंक पर आपके विद्यालय की लॉगिन आईडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपलोड करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि सेकंडरी के जिन परीक्षार्थियों का रिकार्ड विद्यालयों द्वारा अपलोड किया जाना है उनकी सूची विद्यालयों की ई-मेल पर भेजी जा रही है। जिसमें संबंधित विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थी के सेकंडरी कक्षा पास करने का वर्ष/सत्र/अनुक्रमांक, किस जिले व किस विद्यालय से पास की गई है का नाम सहित दर्ज किया जाना है। इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा सेकंडरी कक्षा अन्य राज्यों से पास की गई है।

Related posts

जानिए: हरियाणा 12वीं कक्षा का रिजल्ट कब आने की संभावना

Haryana Utsav

10वीं में कंपार्टमेंट तोड़ी तो सीधा 12वीं कक्षा में मिलेगा दाखिला

Haryana Utsav

हरियाणा बोर्ड का अजब इंसाफ: दृष्टि बाधित सुप्रिया को गणित के पेपर में मिले थे 100 में से सिर्फ 2 अंक, 5000 रुपए खर्च कर री-चैकिंग कराई तो आ गए पूरे 100

Haryana Utsav
error: Content is protected !!