Sonipat

जसबीर दोदवा ने ग्रहण किया जिलाध्यक्ष का कार्यभार

पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा: जसबीर दोदवा
हरियाणा उत्सव, सोनीपत/ भंवर सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश में अपने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सोनीपत से जसबीर दोदवा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय सोनीपत सेक्टर आठ में जसबीर दोदवा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार दिलाने के लिए सांसद रमेश कौशिक मुख्य रूप से पहुंचे।

जसबीर दोदवा को कार्यभार सौंपने की प्रक्रिया सोनीपत में पूरी की गई। विधिवत रूप से कार्यभार सौंपने के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा भी मौजूद रहे। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि पार्टी ने सभी जिलों के अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। जसबीर दोदवा ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं। मुझे जिले की जिम्मेदारी दी गई है। यह हमारी पार्टी की खुबसूरती है। पार्टी में निष्ठा से काम करने वाले कार्यकर्ता को उसका सम्मान दिया जाता है। जिले में पार्टी को ओर भी मजबूत किया जाएगा। पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी विपल्ब देब, सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहन लाल बडौली आदि का दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर परमवीर सैनी, दिनेश स्वामी, ललित बत्रा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदन, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश बत्रा आदि ने जसबीर दोदवा को शुभकामनाएं दी।

 

Related posts

 जिला बाल संरक्षण कार्यालय ने आम जनमानस से की पुस्तकें दान करने की अपील

Haryana Utsav

CM ने सोनीपत के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण

Haryana Utsav

विधायक ने चार गांवों में ग्रामसभा कर ग्रामवासियों की समस्याओं को समाधान करने के लिए दिए निर्देश

Haryana Utsav
error: Content is protected !!