Panchkula

किसान आंदोलन फिर तेज:चंडीगढ़ में 7 किलोमीटर अंदर घुसे पंजाब के हजारों किसान, बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने बौछारें कीं

किसान आंदोलन फिर तेज:चंडीगढ़ में 7 किलोमीटर अंदर घुसे पंजाब के हजारों किसान, बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने बौछारें कीं

हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन

पंचकूला: महीनों दिल्ली की बॉर्डर घेरकर बैठे किसानों ने शनिवार को आंदोलन में जान फूंकने की कोशिश की। हजारों किसान मोहाली के रास्ते चंडीगढ़ पहुंचे तो हरियाणा के किसानों ने पंचकूला के रास्ते चंडीगढ़ में प्रवेश किया। इसके बाद आंदोलन की शुरुआत हुई। आंदोलन करते हुए किसान चंडीगढ़ के करीब 6 से 7 किलोमीटर अंदर घुस गए। हालांकि, राजभवन के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

पंजाब के किसानों ने गवर्नर के नाम ज्ञापन चंडीगढ़ के डीसी मनदीप बराड़ को दिया और वहां से वापस लौट गए। किसानों का संयुक्त मोर्चे ने कहा था कि उनका मार्च शांतिपूर्ण रहेगा, पर कई जगहों पर किसानों ने बैरिकेड्स तोड़े और पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें कीं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ किसान घायल भी हो गए।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

7 महीने से प्रधानमंत्री हमारी बात नहीं सुन रहे: किसान मोर्चा
किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को पास कर दिया है। इन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री और मंत्रियों को पिछले 7 महीने से ज्यादा समय से कहा जा रहा है, लेकिन कोई बात सुन नहीं रहा। किसानों ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए नहीं तो इसी तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे।

-चंडीगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए कुछ एंट्री पॉइंट्स पर आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।
-चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चंडीगढ़ आने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।
-किसानों के प्रदर्शन के चलते शनिवार शाम 5 बजे तक सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है।
-पंचकूला में शाम 5 बजे तक पंचकूला की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है।
-चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड व पंचकूला बॉर्डर को सुबह 9 बजे के बाद सील कर दिया गया है।

इन ऑप्शनल रूट के इस्तेमाल की हिदायत
चंडीगढ़ से शिमला की ओर जाने वाले लोग पंचकूला जाने के बजाय सिसवां रोड से नयागांव, नालागढ़ और वहां से शिमला की ओर जा सकते हैं। शिमला से दिल्ली की ओर आने वाले लोग नालागढ़ से नयागांव होते हुए चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा सकते हैं। यमुनानगर से पंचकूला की ओर जाने वाले लोग बरवाला से डेराबस्सी, जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ की ओर जा सकते हैं।

चंडीगढ़ में हंगामा बढ़ा, तो ये रास्ते बंद होंगे
मुल्लांपुर बैरियर, जीरकपुर बैरियर, सेक्टर 5-8 टर्न, सेक्टर 7-8 टर्न, सेक्टर-7 पीआरबी कट, गोल्फ टर्न, गुरसागर साहिब टर्न, मौलीजागरां ब्रिज, हाउसिंग बोर्ड ब्रिज के पास, किशनगढ़ टर्न और मटौर बैरियर।

Source- https://www.bhaskar.com

Related posts

 हरियाणा में इन विभागों में निकली डीसी रेट पर नौकरी, जल्दी करें आवेदन

Haryana Utsav

पेटीएम से बिजली बिल का भुगतान मान्य नहीं

Haryana Utsav

हरियाणा में कब होंगे पंचायतों के चुनाव

Haryana Utsav
error: Content is protected !!