December 21, 2024
GohanaPolitics

12 अगस्त को गोहाना पहुंचेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

संदीप मलिक ने गांवों में पहुंचकर रैली का न्यौता दिया

हरियाणा उत्सव, गोहाना
आम आदमी पार्टी के बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के युवा नेता संदीप मलिक ने गांव बुसाना और छतेहरा में विलेज कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ पंजाब से प्रभारी और डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट सेकेट्री जतिंदर सिंह खंगूरा, रणबीर सिंह, ओमप्रकाश और दलबीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने आगामी 12 अगस्त को गोहाना में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की होने वाली जनसभा को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा इस बार प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को राजनीति में आम आदमी पार्टी तीसरा मजबूत विकल्प बन चुकी है और हरियाणा में लोगों की पहली पसंद के रूप में स्थापित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त की रैली को लेकर जनता में पूरा उत्साह है। इसके लिए हलके के हर गांव में जाकर न्योता दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर रोज महिलाओं का तिरस्कार होता है। हर रोज महिलाओं के प्रति अपराध होते हैं। हमारी बहनों कैसे दिल्ली के जंतर मंतर पर बीजेपी की पुलिस ने सडक़ों पर घसीटा वो हम सबको याद है। आपके और हमारे बच्चों और युवाओं को रोजगार मिला? बरोदा हल्के के विकास के लिए बीजेपी ने आखिर क्या किया। गोहाना को जिला बनाने की घोषणा को भी बीजेपी सरकार ने जानबूझकर रोक रखा है। अगर इन सभी सवालों का जवाब ना है तो इसलिए ही बदलाव जनसभा के माध्यम से पंजाब सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के लिए एक मौका मांगने आ रहे हैं। बदलाव सिर्फ पार्टी बदलने से नहीं होता। बदलाव सिस्टम बदलने से होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी के काम होंगे। क्योंकि वो आम आदमी की सरकार है।

Related posts

मनोज गोहाना कांग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त हुए

Haryana Utsav

नए संसद भवन में महापुरुषों की फोटो लगे तो सबसे पहले महाराजा सूरजमल की लगे फोटो

Haryana Utsav

बरोदा विधानसभा के गांव जागसी में आम आदमी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!