Gohana

डूम समाज कल्याण सभा द्वारा 125 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

फोटो-समाज के छात्रों को सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व साथ में अन्य।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने डूम समाज की धर्मशाला और चौक बनाने की घोषणा की।
गोहाना में बनेगी डूम समाज की धर्मशाला
5वां छात्र सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदेश भर से लोग
डॉ अरविंद शर्मा भीड को देखकर हुए गदगद
गोहाना के सेक्टर सात का कम्युनिटि हाल खचाखच भरा

हरियाणा उत्सव के लिए भंवर सिंह की रिपोर्ट

डूम समाज कल्याण सभा द्वारा रविवार को गोहाना के सेक्टर 7 कम्युनिटी सेंटर में पांचवें वार्षिक मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 125 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में केबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान सुनील गगसीना व भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान ने की। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना रहा।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि डूम समाज का आशीर्वाद ही 36 बिरादरी का आशीर्वाद होता है। विद्यार्थियों का जिज्ञासु बनना जरूरी है। उनके मन में क्यों और कैसे का सवाल हमेशा रहना चाहिए। चुनौतियों का सामना करने से ही व्यक्तित्व मजबूत बनता है। छात्र मेधावी बनने का मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है। ऐसे छात्रों को सम्मानित करने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
डॉ अरविंद शर्मा ने यह भी ऐलान किया कि डूम समाज कल्याण सभा की गोहाना के अंदर ही एक शानदार धर्मशाला बनाई जाएगी। जिसमें यह अपने अलग-अलग कार्यक्रम व किसी भी तरह के फैसले लेने व समाज के काम के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे। अरविंद शर्मा के इस फैसले से डूम समाज के सभी लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।
संस्था के प्रधान सुनील गगसीना ने कहा कि छात्र देश का वर्तमान व भविष्य होते हैं। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करके भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार किया जा सकता है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि सामान्य परिवार से आने वाले बच्चों की प्रतिभा समाज के लिए एक प्रेरणा है। हमारे महान लोगों ने सामान्य परिवारों में रहकर ही असाधारण कार्य किए हैं। लाइफ में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता। प्रयास का कोई विकल्प नहीं होता।

प्रो शमशेर भंडारी ने कहा कि शिक्षा में भक्ति जैसी भावना होनी चाहिए। जीवन में अहंकार न पालें। ये ना सोचें कि हमने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर लिए तो आगे पढऩे की जरूरत नहीं। आप लगातार प्रयास करें और इससे ज्यादा आगे बढ़ें। बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रदीप सांगवान, सभा के जोन अध्यक्ष सुनील गगसीना व प्रोफेसर शमशेर भंडेरी इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार रहे। कार्यक्रम के दौरान बीपीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज से जुडी समस्याओं के समाधन के लिए डॉ अरविंद शर्मा ने मेडिकल कालेज के निदेशक डॉ जेसी दुरेजा को जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर पर महासचिव अमरजीत सुनारिया, सचिव कर्मवीर गौतम, कोषाध्यक्ष अनिल नांगल, सतीश गढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बंसीलाल, डॉ मनीष, सुशील कुमार, विनोद शामडी और सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

लाला मातूराम हलवाई पर फायरिंग के विरोध में गोहाना पूर्णत्य बंद रहा।

Haryana Utsav

भगवान परशुराम को उनके जन्मोत्सव पर किया नमन

Haryana Utsav

ओबीसी के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा- घोड़ेला

Haryana Utsav
error: Content is protected !!