Gohana

न्यू बीडीएस कोचिंग सेंटर के 24 बच्चों ने राई स्पोर्ट्स स्कूल की फिजिकल परीक्षा पास की।

न्यू बीडीएस कॉचिंग सेंटर

न्यू बीडीएस कोचिंग सेंटर के 24 बच्चों ने राई स्पोर्ट्स स्कूल की फिजिकल परीक्षा पास की।

हरियाणा उत्सव, गोहाना  (भंवर सिंह)
गोहाना के चौपड़ा कॉलोनी स्थित न्यू बीडीएस कोचिंग सेंटर के 24 बच्चों ने मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल (राई स्पोर्ट्स स्कूल) की फिजिकल परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने वाले सभी बच्चों को सेंटर पर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेंटर संचालक भोपाल सिंह ने की। संयोजन संजीव कौशिक ने किया। समारोह में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। ताकि दूसरे बच्चों को भी सकारात्मक संदेश दिया जा सके।
भोपाल सिंह ने बताया कि राई स्पॉर्ट्स स्कूल सोनीपत ने अपने नए शैक्षणिक सत्र के दाखिले के लिए फिजिकल परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा 25 से 27 मार्च तक आयोजित हुई थी। जिसका परिणाम एक अप्रैल को घोषित कर दिया है। जिसमें हमारे सेंटर के 24 बच्चों ने परीक्षा पास की है। अब 9 अप्रैल और 11 अप्रैल को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा के अंक जोडकर मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले बच्चों का राई स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत में दाखिला हो पाएगा। यह परीक्षा 5वीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित की जाएंगी।
संजीव कौशिक ने कहा कि हमारे सेंटर पर सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, राई स्पोर्ट्स स्कूल, आरआईएमसी देहरादून, गुरुकुल कुरुक्षेत्र व नवोदय स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए कोचिंग दी जाती हैं। सेंटर पर बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधा मौजूद हैं।

Related posts

क्रीमीलेयर की शर्त को रद्द करने को पिछड़ों ने निकाली अधिकार पदयात्रा

Haryana Utsav

डीबीएम स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने रंगोली बनाकर दिखाई प्रतिभा

Haryana Utsav

स्कूल के समय ही अपने कैरियर का चुनाव करे विधार्थी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!