Jind

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते को-ऑपरेटिव सोसयाटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते को-ऑपरेटिव सोसयाटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
हरियाणा उत्सव, जीन्द:
नजूल लैंड सोसाईटी भंग करने के नाम पर को- ऑंपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। जिले के दालमवाला गांव के रहने वाले धर्मबीर ने विजलेंस को शिकायत दी कि नजूल लैंड सोसायटी को लेकर मामले की जॉंच को-ऑपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर अजीत कर रहे हैं।
अजीत बार-बार मामले को लटका रहा था। इस पर सोसायटी को भंग करने की एवज में 50 हजार की मांग की कई थी। धर्मबीर की शिकायत पर विजीलेंस की टीम ने छापामार दल का गठन किया गया। जैसे ही आज को-ऑंपरेटिव सोसाइटी का इंस्पेक्टर अजीत तय स्थान लघु सचिवालय के बाहर पहुॅंचा तो शिकायतकर्ता ने जैसे ही 50 हजार अजीत को दिये तुरंत छापामार टीम ने मौके पर ही दबोच लिया जिनसे रिश्वत के लिए 50 हजार रूपये बरामद कर लिए।
इस पूरी कार्यवाही में ड्यूटी मजिस्ट्रट मार्केट कमिटी के एक्सईएन धर्मपाल नैन को नियुक्त किया गया था,जबकि ड़ीएसपी कमलजीत, इंस्पेक्टर मनीष, एसआई बलजीत व अनील इस टीम में शामिल रहे।

Source- https://jagatkranti.co.in

Related posts

पिछडों के हितों के लिए घोषणाओं पर नोटिफिकेशन जारी करे हरियाणा सरकार

Haryana Utsav

किसानों व्यापारियों व आढतियों से रूबरू होकर राकेश सन्धू ने जानी समस्याएं

Haryana Utsav

मौसम अपडेट-पारा 40 डिग्री , दो दिन बाद बादल लाएंगे राहत, दोपहर में चलने लगी गर्म हवाएं, रात में भी अब बढऩे लगा है तापमान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!