GohanaHaryana

72 घंटे में फसलों का भुगतान की घोषणा झूठी-बजरंग गर्ग

Bajrang Garag

72 घंटे में फसलों का भुगतान की घोषणा झूठी-बजरंग गर्ग

-25 दिनों से नही हुआ फसलों का भुगतान, किसान व आढ़तियों में नाराज

हरियाणा उत्सव, गोहाना
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि धान व बाजरे की फसल की खरीद किए हुए करीब 25 दिन का समय बीत चुका है। उसके बाद भी फसलों का करोड़ों रुपये का भुगतान नही किया गया है। भुगतान नही होने से किसान व व्यापारियों में सरकार के खिलाफ रोष है। वह गोहाना जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में किसानों और व्यापारियों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे।
गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को 72 घंटे में फसलों का भुगतान करने की घोषणा कर चुके हैं। 72 घंटों में भुगतान के केवल भाषणों तक सिमित है। सरकार किसानों के लिए झूठी घोषणा करती है। सरकार को प्रदेश में धान व बाजरा खरीद का भुगतान ब्याज सहित तुरंत किसान व आढ़ती को करना चाहिए। सरकार धान खरीद की परचेज पुराने व्यक्तियों की बजाए अपने चहेतों को दी है।
गर्ग ने कहा कि ई- पोर्टल से फसल खरीद करने के कारण प्रदेश के किसान व आढ़तियों  को भारी दिक्कतें आ रही है। फसलों को बेचने के लिए किसान मंडियों के चक्कर लगाने पर मजूबर हैं। ई-पोर्टल एक ढकोसला है। इस मौके पर गोहाना अनाज मंडी प्रधान लाला रामधारी जिंदल, व्यापार मंडल प्रधान विनोद जैन, व्यापार मंडल उपप्रधान श्यामलाल, पूर्व सचिव रमेश गोयल, संदीप शर्मा, राजेश जैन, हरि प्रकाश शर्मा, विजय जिंदल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।

Related posts

जैन स्कूल में हवन के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

Haryana Utsav

अनुमान से ज्यादा हुई बारिश, पानी निकासी में कम पड़े संसाधन

Haryana Utsav

समाजसेवी बलजीत डांगी द्वारा गोहाना शहर को दोबारा से किया जाएगा सैनिटाइज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!