दून स्कूल के छात्रों ने आनलाइन योग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
हरियाणा राज्य योगा एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में पानीपत रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल के एमडी राजेश कुमार व स्कूल उप प्रबंधक विक्रांत ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
राजेश कुमार ने कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। प्रतिदिन योग करने से आपका शरीर निरोगा रहेगा। स्कूल प्राचार्य ज्योति छाबडा ने बताया कि हरियाणा राज्य योग एसोसिएशन द्वारा 19 से 27 दिसंबर 2020 तक राज्य स्तरीय योग स्पार्टस प्रतियोगिता आयोजित की थी। कोराना संक्रमण के चलते यह प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में 8से 10 आयुवग में लडकों में सिद्ध, आरव और लडकियों में शाइन ने भाग लिया। 10 से 12 आयुवर्ग में लडकों में अंश, तन्मय, तनिष और लडकियों में वैष्णवी ने भाग लिया। 12 से 14 आयुवर्ग में लडकों में जोनित और लडकियों में दीया ने भाग लिया।