किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा विधायक इस्तीफा दिया
-कृषि कानूनों के प्रति किसान को जागरूक करने का अभियान शुरू
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
फरीदाबाद से पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधासभा से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि किसान और आम जनता अपने हितों की रक्षा के लिए विधायक और सांसद चुनती है। जो सांसद या विधायक किसानों की हित की बात नही करेगा उससे जनप्रतिनिधि के पद पर रहने का कोई अधिकार नही है। वह गोहाना में बरोदा रोड स्थित मोर चौक पर आहुलाना बारह को प्रधान मलिक राज मलिक के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अवतार सिंह भड़ाना मीरपुर से विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने वाले हैं। किसान बचेगा तो देश बचेगा। किसान की आने वाली पीढ़ी खत्म हो जाएगी। कृषि कानूनों को निरस्त करवाने के लिए देश के सभी किसानों को एकजुट होकर आंदोलन का सहयोग करना होगा। किसान अपने हितों के लिए 26 जनवरी को लाल किले पर झंड़ा फहराएंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश में किसानों को आंदोलन से जुडनेे के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर खंदराई सरपंच भगत सिंह, पूर्व सरंपच बल्लू, राजबीर मलिक, राजेंद्र मलिक, रणधीर मोर, संजय नंबरदार, दयाचंद स्वामी, रघबीर सिंह, पृथी कुंडू आदि मौजूद रहे।