युवतियों ने हाथों से तैयार कर फैंसी डै्रसों की प्रदर्शनी लगाई
-ज्योति गर्ग ने जरूरतमंद युवतियों की प्रतिभा को निखारने का काम किया।
हरियाणा उत्सव, गोहाना/ 19 दिसंबर 2020
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है। छुपी हुई प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। सुविधाओं के अभाव में प्रतिभा को निखारना बहुत बड़ी बात है। गोहाना जैसे छोटे शहर में फैशन डिजाईन की कलां को उभारने के लिए हरि फैशन सैंटर की संचालिका ज्योति गर्ग ने बहुत बडा प्रयास किया है। वह हरि फैशन ट्रस्ट द्वारा संचालित कढाई, सिलाई, बुनाई व फैशन डिजाईनिंग सैंटर में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतोर मुख्यअथिति छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त महिलाओं व युवतियों को हुनरमंद बना कर उन्हें आत्मस्वरोजगार के लिए तैयार करना देश के हित में है। फैशन डिजाईन के लिए दूनिया भर में आपार रोजगार हैं। इस तरह के प्रशिक्षण के लिए बडे शहरों में मोटी फीस वसूली जाती है और आप यहां निशुल्क मुहैया कराकर देश को आगे बढाने में विशेष योगदान दे रहे हैं।
सैंटर की संचालिका ज्योति गर्ग ने कहा कि इस नेक कार्य में उनके मायके और ससुराल वालों का बहुत बडा सहयोग है। मॉडलिंग शॉ करने के लिए शुरूआती दौर में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पडा, लेकिन कार्यक्रम सफल होने के बाद एक आत्म शांति का अनुभव हुआ है।