पशु चिकित्सालय के कंपाउंडर को फंसाया, तीन लाख रुपए लेते हुए महिला का बुजुर्ग सहयोगी रंगे हाथों गिरफ्तार-
हरियाणा उत्सव, पानीपत
समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को उसी के दोस्त ने महिला के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसा दिया। महिला और उसके सहयोगियों ने कोर्ट पहुंचकर कंपाउंडर को फोन करके दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी। इसकी एवज में पांच लाख रुपए की मांग की। 3 लाख रुपए में सौदा हो गया।
पीडि़त ने सिटी और महिला थाने में शिकायत की तो महिला थाना पुलिस पीडि़त के साथ कोर्ट पहुंची। पुलिस ने महिला के सहयोगी को तीन लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Source- https://www.bhaskar.com/