Gohana

मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।

मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।

हरियाणा उत्सव, गोहाना

महम रोड स्थित साईनिंग स्टार नर्सिंग सेंटर की छात्राआं ने नर्सिंग में बेहतर पर्दशन किया है। सेंटर में छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता सेंटर संचालक पंकज सैनी ने की। मुख्य अथिति के रूप में गोहाना से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी तीर्थ राणा पहुंचे। विशिष्ठ अथिति के रूप में भाजपा के गोहाना अध्यक्ष अरुण बडौक व भाजपा वरिष्ठ नेता संतराम वाल्मीकि ने शिरकत की।

– तीर्थ राणा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा ही हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। सेंटर संचालक पंकज सैनी ने बताया कि जीएनएम कोर्स में सेंटर का शतप्रतिशत परिणाम रहा है। जिसमें राखी पहले, काजल दूसरे और संध्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी अथितिगणों ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भीम सैन भी मौजूद रहे।

Related posts

-श्रद्धालुओं ने दादा गोसाई मंदिर के तालाब में लगाई श्रद्धा की डुबकी

Haryana Utsav

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी के जयंती मनाई

Haryana Utsav

धार्मिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं ने धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव

Haryana Utsav
error: Content is protected !!