December 22, 2024
GohanaRohtak

हरियाणा वाल्मीकि महासभा ने मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव

हरियाणा वाल्मीकि महासभा ने मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव

हरियाणा उत्सव, रोहतक/ बीएस बोहत

-हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा रोहतक कार्यालय में भारत रत्न डा. भीम राव अंबेड़कर का 130वां जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंस बोहत ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथित के रूप में पूर्व आइएएस एमएल सारवान व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक राजेश बोहत विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे।

एमएल सारवान ने कहा कि हमें पढऩे लिखने का अधिकार बाबा साहब ने दिलवाया है। हमें उनके संर्घष को बेकार नही जाने देना हैं। बाबा साहब ने हमें शिक्षित बनो, संगठीत रहो और संर्घषवादी बने रहने का संदेश दिया है।

राजेश बोहत ने कहा कि बाबा साहब के संर्घषों के कारण हमें वोट का अधिकार मिला है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपना व समाज का विकास करना है। सैंकड़ो लोगों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया।

Related posts

बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा संगठन-धर्मवीर पाढ़ा

Haryana Utsav

Gohana: रजिस्ट्री डीड लिखने की फीस दो सौ रुपये तय की

Haryana Utsav

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Haryana Utsav
error: Content is protected !!