Gohana

भाजपा नेताओं ने विभिन्न गांव में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

फोटो- Jangda

भाजपा नेताओं ने विभिन्न गांव में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

  हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन

गोहाना: भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के कार्यकाल को सात साल पूर्ण होने पर विभिन्न गांव में मास्क व सैनिटाइजर वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात साल पूरे हो चुके हैं। इस दिन को हम सेवा दिवस के रूप में मना रहें हैं। कोरोना संक्रमण का दौर चला हुआ है। ऐसे में हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए। निस्वार्थ सेवा भाव से गांव में सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुहं पर मास्क और बार-बार सैनिटाइज करते रहें। आपकी सावधानी ही आपको संक्रमण से बचाएगी। गोहाना हलका के गांव वजीरपुरा व हसनगढ़ में ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए हैं। इस मौके पर गोहाना मंडल अध्यक्ष अरुण बड़ोक, सुभाष डांगी, मुकेश रोहिल्ला, प्रवीन कश्यप, नरेंद्र कुमार, प्रवीन जांगड़ा आदि मौजूद रहे।

Related posts

आठ वर्षीय बच्चा-मेरे भाई को दर्द हो रहा है, उसको दर्द नही होने की दवा देदो।

Haryana Utsav

आहुलाना पैक्स में चोरी, तीन ताले तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

Haryana Utsav

Electricity Gohana: बिजली सप्लाई में सुधार के लिए लगाए जाएंगे 37 नए ट्रांसफार्मर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!