कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की डेटशीट
हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने स्नातकोत्तर कक्षाओं के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट शुक्रवार को जारी कर दी है। केयू परीक्षा शाखा के नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि डेटशीट जारी करने की जानकारी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों, संस्थानों और संबंधित कॉलेजों के सभी अध्यक्षों, निदेशकों व प्राचार्यों को उपलब्ध करा दी गई है ताकि छात्रों को परीक्षा के बारे में सूचित किया जा सके।
डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षा शाखा की ओर से कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले परीक्षाओं के मोड को लेकर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजी परीक्षा की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।
डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 16 जुलाई से शुरु होने वाली पीजी परीक्षाओं में एमकॉम, एमएससी फिजिक्स, एमएससी जियोग्राफी, एमए मनोविज्ञान, एमए इतिहास, एमएससी मैथ, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए फाइन आर्ट्स व एमएफए, एमए हिंदी, एमए पंजाबी, एमए अर्थशास्त्र, एमए लोक प्रशासन, एमएससी माइक्रो बायोलॉजी, एमए संस्कृत, एमए अंग्रेजी, एमएड जनरल, एमएससी होम साइंस, एमए फिलॉसफी, एमएएआईएच, एमकॉम इंफाॅर्मेशन टेक्नाेलाॅजी, एमए ह्यूमन राइट्स, एमएससी अप्लाइड फिजिक्स व एमए राजनीति विज्ञान के दूसरे एवं चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
वहीं एमएससी स्टेटिसटिक्स, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन, एमएससी बायो केमिस्ट्री व बायो टेक्नाेलाॅजी व एमएससी बाेटनी के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरिकल्चर, एमएससी पर्यावरण साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमटेक एनर्जी एंड पर्यावरण मैनेजमेंट, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमटीटीएम, एमएचएम एंड सीटी, एमएससी अप्लाइड जियोलाजी, एमए वूमन स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन वूमन स्टडीज, एमएससी जूलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस, बीएड स्पेशल एजुकेशन, एमएड स्पेशल एजुकेशन, बीए एलएलबी एवं बीए एलएलबी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।