बिजली की केबल के मकडज़ाल को सही लगाने की मांग की।
हरियाणा उत्सव: गोहाना:
मुख्य बाजार में मंगलवार दोपहर बाद बिजली के तारों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने पर दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया। आग की सूचना पाकर बिजली निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे। निगम कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक बिजली बाधित रही।
दुकानदार नरेश कुमार, सोनू भाटिया, कृष्ण नारंग, पंमा, अनुराग, राजू चावला, अश्वनी आदि ने बताया कि कांशीराम पकोडे वाले की दुकान के सामने बिजली के तारों को मकडज़ाल बना हुआ है। यहां पर आए दिनों गर्मी में अज्ञात कारणों से तारों में आग लगती है। मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे तारों में आग लग गई। मुख्य बाजार सहित कई जगहों की बिजली तीन बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही। आग विक्रराल रुप लेकर दुकानों में न लग जाए। इसी आशंका को लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए और गली में खड़े हो गए। दुकानदारोंने कहा कि तारों के मकडज़ाल से निजात पाने के लिए कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है। लेकिन निगम अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दुकानदारों ने बिजली के तारों मकडजाल को सही तरीके से लगाने की मांग की।