December 22, 2024
Gohana

आस्था के साथ मनाई जाएगी संत कबीर की जयंती

फोटो- ठसका रोड स्थित संत कबीर आश्रम में बैठक करते हुए समाज के लोग।

संत कबीर शिक्षा सभा ने जयंती को लेकर लगाई जिम्मेदारी
हउ, गोहाना:

गांव ठसका रोड स्थित संत कबीर आश्रम में संत कबीर शिक्षा सभा के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। 12 जून को प्रस्तावित संत कबीर की जयंती को लेकर बठक में पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई। संत कबीर की जयंती को आस्था के साथ मनाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष रामकुमार महाराणा ने की।
रामकुमार महाराणा ने कहा कि 12 जून को भगवन श्री संत कबीर की जयंती है। जयंती समारोह राज्य स्तर पर रोहतक में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य रूप से पहुंचेंगे। जयंती समारोह को भव्य रूप देने के लिए सभा के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है। सभी पदााधिकारी गांव-गांव पहुंचकर लोगों को संत कबीर के आदर्शों के प्रति जागरूक करेंगे। संत कबीर एक महान क्रांतिकारी कवि थे।

संत कबीर बिना लाग लपेट के समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराईयों को खत्म करने की मुहिम चलाई थी। उन्होंने समाज में व्याप्त जाति, धर्म, वर्ग आदि के मध्य विद्यमान भेदभाव को बडी सहजता से व्यक्त किया था। उनकी वाणी बहुत सरल, सुन्दर, आम बोलचाल की भाषा में थी। संत किसी धर्म या जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के कल्याण के लिए होते हैं। संतों के बताए मार्ग पर चलाना चाहिए। संतों के द्वारा ही जीवन जीने की कलां सिखाई गई है। संत मानव जाति को अंधेरे से उज्जाले की तरफ लेकर जाते हैं। इस मौके पर डा. रमेश, पूर्व पार्षद विजय निनानिया, राजन इंदौरा, सह सचिव कप्तान कटक, रमेश देहराज, अरुण निनानिया, राममेहर आदि मौजूद रहे।

Related posts

योगेश्वर दत्त का दलित-पिछड़ों के खिलाफ किया गया ट्वीट वायरल

Haryana Utsav

मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट

Haryana Utsav

भाजपा सरकार में 410.50 वाला रसोई सिलेंडर 834.50 रुपये में मिल रहा-डा. सुनीता

Haryana Utsav
error: Content is protected !!