Politics

कुलदीप बिश्नोई का तंज: फ्री हैंड के रुझान आने शुरू, न राज्यसभा जीत पाए न ही निकाय चुनाव

कुलदीप बिश्नोई का तंज: फ्री हैंड के रुझान आने शुरू, न राज्यसभा जीत पाए न ही निकाय चुनाव
हरियाणा उत्सव, डेस्क

हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस के 13 विधायकों के गढ़ में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्?डा के लोकसभा क्षेत्रों में भी भाजपा ने निकाय चुनाव जीत लिया। इन चुनाव परिणामों पर कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया। सिर्फ खंजर ही नहीं मुझे आंखों में पानी चाहिए। हे प्रभु, दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए। फ्री हैंड के रुझान आने शुरू हुए। न राज्यसभा जीत पाए, न ही निकाय चुनाव। मैं तो पहले ही कहता था कि दुकान में माल कोनी।
वहीं कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने इस पर ट्वीट किया थोता चना बाजे घना। हुड्?डा समर्थक यूजर्स ने भी कुलदीप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अरे आप कहां से जीत गए। वह भी बता दो। जिंदगी में कभी राजनीति में कामयाब नहीं होंगे। सिर्फ आदमपुर तक ही सीमित रहे।

Related posts

कांग्रेस ने बरोदा हलके में विकास कार्यों की अनदेखी की- प्रीतम खोखर

Haryana Utsav

 एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार वाल्मीकि ने चलाया जनसंपर्क अभियान ।

Haryana Utsav

बरोदा विधानसभा से 2019 में किसको कितने वोट?

Haryana Utsav
error: Content is protected !!