टैक्स फ्री उत्पादों व सेवाओं पर जीएसटी लगाने पर एसोसिएशन ने किया रोष प्रकट
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
टैक्स बार एसोसिएशन गोहाना द्वारा शनिवार को सेक्टर सात के कम्युनिटी सेंटर में बैठक का आयोजन किया। सरकार द्वारा टैक्स फ्री उत्पादों और सेवाओं पर भी जीएसटी लगाने पर एसोसिएशन ने रोष व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने कहा कि जीएसटी काउंसिल का ध्यान राहत देने पर नहीं, अपने टैक्स का दायरा बढ़ाने पर है जिससे महंगाई बढ़ेगी। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ सीए कर्मबीर लठवाल ने की।
Read Also- फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला
उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की प्रत्येक बैठक जीएसटी के सरलीकरण के लिए होती है, पर होता उलटा है। हर बार जीएसटी को पहले से भी जटिल बना दिया जाता है। लठवाल ने कहा कि 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की जो बैठक हुई, उसमें दूध, दही, अनाज और दालों जैसे टैक्स फ्री वस्तुओं और आरबीआइ, सेबी, आइआरडीआइ और एफएसएसएआइ की सेवाओं पर भी जीएसटी को प्रस्तावित कर दिया गया है जो सिरे से गलत और पूरी तरह से अनुचित है। बैठक में अधिवक्ता अशोक जैन, नरेंद्र गुप्ता, शीशपाल गोयल, दिनेश तनेजा, मनदीप सैनी, नितिन गोयल, अंकित गक्खड़, नवीन गर्ग, बलराज राठी, आशीष बंसल, योगेश रहेजा आदि मौजूद रहे।