Gohana

Blood Donation Camp: शहीद भगत सिंह युवा क्लब आहुलाना ने लगाया रक्तदान शिविर

फोटो--रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए विधायक इंदुराज नरवाल (बाएं से तीसरे)

-शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तान

हरियाणा उत्सव, गोहाना
शहीद भगत सिंह युवा क्लब आहुलाना द्वारा गुढ़ा चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। शिविर की अध्यक्षता डा.जगत मलिक ने की। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बरोदा हलका विधायक इंदुराज नरवाल पहुंचे।

इंदुराज नरवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से खुद को भी फायदा होता है और किसी व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिए। रक्त संकलन के लिए रोहतक पीजीआई के रक्त बैंक से टीम पहुंची। शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान किया। डा. जगत मलिक ने कहा कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है। यह 16वां रक्दान शिविर था। जिसमें रक्तदान करने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिला है। शिविर में डा. सुमित, नवीन, लव कुमार, कर्मपाल, रवि, आर्य आदि ने अपनी सेवाएं दी।

 

Related posts

मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

Haryana Utsav

रैली निकाल कर दिया फसल अवशेष न जलाने का संदेश

Haryana Utsav

गोहाना निकाय चुनाव: कांटे की टक्कर में तीसरा मार सकता है बाजी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!