वैश्य समाज की रैली महाकुंभ में बदलेगी-राजीव जैन
वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का होगा भव्य स्वागत
हरियाणा उत्सव, सोनीपत
वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का आगामी 18 सितंबर को शहर में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा और वैश्य समाज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती की पूर्व संध्या पर जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेगा। यह निर्णय बुधवार रात्रि अग्रवाल सदन मंडी में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, सकल जैन समाज, श्री राम मंदिर एवं अग्रवाल धर्मशाला के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में लिया गया।
previous post