Job UtsavPanchkula

 स्टाफ नर्स के 275 पदों पर भर्ती: 8 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

लिखित परीक्षा के बाद होगा सिर्फ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन

हरियाणा उत्सव, पंचकुला

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय हरियाणा ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। DMER/Rectt./04 नोटिस के तहत 275 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में पुरुष व महिलाएं दोनों हिस्सा ले सकते हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए dmer.haryana.gov.in पर जाकर 8 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन ही होगी। दोनों स्तर पार करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खाली सीटों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया करवाई जा रही है। इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

भर्ती के बारे में जानकारी
– आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा। 8 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 10 नवंबर तक फीस जमा हो सकती है।
– आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से GNM या B.sc/M.sc नर्सिंग या इसके बराबर किया हुआ हो।
– जनरल पुरुष के लिए 1 हजार रुपए, आरक्षित पुरुष के लिए 250 रुपए शुल्क तय की गई है। जनरल महिला के लिए 500 रुपए, आरक्षित महिला के लिए 125 रुपए शुल्क तय की गई है। विकलांग व एक्स सर्विसमैन से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।  आवेदक 18 से 42 वर्ष की आयुवर्ग में आता हो। जिसका चयन लिखित परीक्षा के बाद डाक्यमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

Related posts

सेना की भर्ती में युवाओं को मिले उम्र में एक साल की छूट

Haryana Utsav

ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों की भर्ती

Haryana Utsav

सशस्त्र सीमा बल में वैकेंसी:कॉन्सटेबल के 1541 पदों पर नौकरी का मौका, 28 अगस्त से पहले करें ऑनलाइन आवेदन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!