Gohana

स्व. डा. सुनहरा मलिक की पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर

-शिविर में 115 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा उत्सव, गोहाना

गोहाना के पालिका बाजार में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में दो महिलाओं सहित करीब 115 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। गांव आहुलाना के मलिक परिवार की तरफ से स्व. डा. सुनहरा मलिक की पुण्यतिथि पर शिविर का आयोजन किया। गठवाला खाप के दादा बलजीत मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। संयोजन राजकुमार मलिक, राजेश मलिक व राजबीर मलिक का रहा।

रक्तदान शिविर के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जांच के बाद लोगों को फ्री दवा का वितरण की। रक्त संकलन करने के लिए रोहतक पीजीआई से डा. कनिका की टीम पहुंची। शिविर में जयपाल ठाकुर ने 150वीं बार, सोनू पांचाल ने 38वीं बार, कर्मबीर व जितेंद्र मेहता ने 25-25, राकेश ने 24, आशीष सेतिया ने 24, परमजीत ने 32वीं बार, लघु सचिवालय स्थित पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र ने पांच बार, भूपेंद्र ने 12वीं बार सुभाष ने चौथी बार, कुशुम व कौश्लया ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में डा. सोनम मलिक, दिल्ली के सुंदरलाल हास्पिटल से डा. एमएस सिसोदिया, डा. ज्योति मलिक आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Related posts

गांव बरोदा के खिलाडिय़ों ने जीते रजत पदक, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

Haryana Utsav

अरुण निनानिया ने गोहाना विधानसभा से चुनावी डंका बजाया

Haryana Utsav

जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के बोक्सरों ने तीन स्वर्ण एक कांस्य पदक जीता

Haryana Utsav
error: Content is protected !!