December 22, 2024
Bhiwani

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं लिए जाने का निर्णय लिया

bhiwani-education-board

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं लिए जाने का निर्णय लिया

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

भिवानी:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं लिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए सम्बद्धता आवेदन फार्म/ विद्यालय डाटा ऑनलाइन भरा जाना है। विद्यालय अपना फार्म/डाटा ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भरना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो जगबीर सिंह एवं सचिव  कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मिडल स्तर के राजकीय/हरियाणा राज्य में स्थापित मिडल कक्षा तक अन्य बोर्डों से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय जैसे-सीबीएसई/सीआईएससी बोर्ड इत्यादि के विद्यालयों द्वारा केवल निर्धारित आवेदन फार्म/डाटा 06 दिसम्बर, 2021 तक बिना किसी शुल्क के भरा जाना है, इसके बाद 5000/- रूपये विलम्ब शुल्क के साथ डाटा भेजना होगा।

डॉ० सिंह ने आगे बताया कि अराजकीय मिडल स्तर तक स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000/-रूपये तथा प्रथम बार स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता के लिए 8000/-रूपये शुल्क ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भरा जाना है। सभी सम्बन्धित विद्यालय बिना विलम्ब शुल्क सहित 22 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2021 तथा विलम्ब शुल्क 5000/- रूपये सहित 07 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2021 तक सम्बद्धता शुल्क व आवेदन फार्म/डाटा ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भरना अनिवार्य है।

किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन मोबाइल नम्बर 9728666956 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 व 111 एवं ई-मेल [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

कक्षा पहली से 8वीं तक 26 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन होंगे पेपर

Haryana Utsav

डाइजेशन अच्छा रखने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल करता है केले के फूल से बना काढ़ा

Haryana Utsav

हरियाणा बोर्ड का अजब इंसाफ: दृष्टि बाधित सुप्रिया को गणित के पेपर में मिले थे 100 में से सिर्फ 2 अंक, 5000 रुपए खर्च कर री-चैकिंग कराई तो आ गए पूरे 100

Haryana Utsav
error: Content is protected !!