November 22, 2024
Gohana

इनकम टैक्स रिटर्न पोर्टल की खामियां दूर करने की मांग

फोटो-5- मांगों को लकर बैठक के दौरान एसोसिएशन के सदस्य।

रिटर्न जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी करने की मांग की।

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

गोहाना: पुरानी अनाज मंडी में शनिवार को टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सरकार से इनकम टैक्स रिटर्न पोर्टल की खामियां दूर करने और रिटर्न जमा करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने सरकार से तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता शीशपाल गोयल ने की।

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स पोर्टल सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है। टैक्स रिटर्न भरते समय परेशानियां सामने आ रही हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। पोर्टल में खामियों के कारण अंतिम तिथि तक अधिकांश व्यापारियों का टैक्स रिटर्न नहीं भरा गया। समय पर रिटर्न नहीं भरने पर उन्हें भारी ब्याज का बोझ झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स पोर्टल सही ढंग से नहीं चलने के कारण ही व्यापारी समय पर अपना रिटर्न नहीं भर पाते हैं। पोर्टल की कमी से व्यापारियों पर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी करने और जीएसटी कानून में किए गए बदलाव को भी रद्द किया जाए। इस मौके पर अशोक जैन, नरेंद्र गुप्ता, नवीन गर्ग, मनदीप सैनी, दिनेश, योगेश, हिमांशु, नितिन, आशीष बंसल आदि मौजूद रहे।

Related posts

गोहाना: पश्चिमी बाईपास को लेकर अटकले खत्म होने के संकेत

Haryana Utsav

जय बालाजी स्पोर्ट अकादमी के बोक्सरों ने 14 स्वर्ण पदक सहित 29 पदक जीते

Haryana Utsav

वन विभाग से श्रमिक टेकराम और तहसील कार्यालय से चपरासी धर्मो सेवानिवृत

Haryana Utsav
error: Content is protected !!