Gohana

घर व दुकानों से निकलने वाले कूड़े को गाड़ी में ही डाले: सुमित कक्कड

फोटो- कूड़े को नगर परिषद की गाड़ी में डालते हुए जिला संयोजक सुमित कक्कड (बाएं से दूसरे)।

– स्वच्छ अभियान के जिला संयोजक ने शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत 

Gohana: स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक सुमित कक्कड़ ने कहा कि अपने घरों और दुकानों से निकलने वाले कूड़े को केवल नगर परिषद की गाड़ी में ही डालना चाहिए। कूड़े को ईधर-उधर नहीं फैंकना चाहिए। इससे शहर की स्वच्छता पर ग्रहण लगता है। वह मंगलवार को कालेज मोड पर दुुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे।

सुमित कक्कड़ ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। अपनीगली के नुक्कडों व घरों के पास कूड़े के ढेर न लगाए। कूड़ेदान को घर के गेट बाहर रख देना चाहिए। ताकि नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आसानी से कूड़े को उठा सके। इससे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। कूड़े से बीमारियां फैलने का डर रहता है। साफ-सफाई रखने से बीमारियों से भी बचा जा सकता है। शहर के शौचालयों की दशा सुधारने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थानीय निकाय मंत्री से मिले थे। मंत्री जी को शौचालयों की बदलहाली से अवगत कराया गया था। मंत्री के निर्देश पर शौचालयों की दशा सुधारने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार की तरफ से भरपुर सहयोग मिल रहा है। अधिकारियों को भी इसका फायदा उठाकर शहर को स्वच्छता में पहले नंबर पर लाना चाहिए।

Related posts

Sain भगत: समाज के लोगों ने संत सैन भगत की जयंती मनाई

Haryana Utsav

नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपए सालाना PM किसान सम्मान निधि के रूप में दिए

Haryana Utsav

Ahulana Mill: सांसद रमेश कौशिक ने कहा हरियाणा में सबसे ज्यादा गन्ने के भाव

Haryana Utsav
error: Content is protected !!