GohanaHaryanaSonipat

एक्साइज इंस्पेक्टर का परिणाम घोषित करने की मांग।

एक्साइज इंस्पेक्टर का परिणाम घोषित करने की मांग।

हरियाणा उत्सव, सोनीपत/गोहाना

वर्ष 2015 में विज्ञापित भर्तियों की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित नहीं किया है। रविवार को युवक राजघराना में करनाल के सांसद संजय भाटिया से मिले और परिणाम घोषित कराने की मांग की। युवकों ने कहा कि लंबे समय से परिणाम घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं।
आवेदक प्रवेश कुमार, अमित, विशाल कुमार, वनय, संदीप लोहान, राजेश कुमार, अनिल, प्रवीण, शमशेर आदि ने बताया कि वर्ष 2010 में एक्साइज इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन मांगें थे। इसके बाद वर्ष 2015 में फिर से आवेदन मांगें थे। इसके अलावा टेक्सेशन इंस्पेकटर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में इंस्पेक्टर और पंचायत ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगें थे। भर्ती प्रक्रिया की सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी हैं, लेकिन सरकार फाइनल लिस्ट जारी नहीं कर रही। लिस्ट जारी होने पर बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर सीएम और आयोग के चेयरमैन भी मिल चुके हैं, लेकिन मांग पूरी नहीं की गई। लंबे समय से फाइनल लिस्ट जारी करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार बेरोजगार युवकों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है।

Related posts

घर व दुकानों से निकलने वाले कूड़े को गाड़ी में ही डाले: सुमित कक्कड

Haryana Utsav

भगवान परशुराम को उनके जन्मोत्सव पर किया नमन

Haryana Utsav

सोनीपत लघु सचिवालय में मनाया राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस

Haryana Utsav
error: Content is protected !!