आहुलाना चीनी मिल में हवन के साथ बॉयलर में अग्रि प्रज्जवलित की
हरियाणा उत्सव, गोहाना
गांव आहुलाना स्थित चौ. देवी लाल सहकारी चीनी मिल में सोमवार को हवन यज्ञ कर बॉयलर में अग्नि प्रज्जवलित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल ने की। मिल के एमडी एवं एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने मुख्य अथिति के रूप में हवन में आहुति डाली और बॉयलर में अग्नि प्रज्जवलित की।
उन्होंने कहा कि चीनी मिल को सुचारू ढंंग से चलाने के लिए सभी मशीनों की बारिकी से जांच की जा रही है। इसकी शुरूआत सोमवार को हवन यज्ञ के साथ की गई। बॉयलर को गर्म करने के लिए अग्रि प्रज्जवलित की गई है। बॉयलर गर्म होने में कई दिन का समय लगता है। इसलिए बॉयलर को मिल चलने से कई दिन पहले चालू किया जाता है। पिछले पेराई सत्र में मिल बिना ब्रेकडाउन के चला था। हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ईमानदारी से अपना कार्य किया है। पंडित श्याम सुंदर ने हवन करवाया। इस मौके पर मिल के मुख्य लेखा अधिकारी जितेंद्र शर्मा, चीफ केमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, चीनी सेल मनेजर धनीराम शर्मा, ट्रबाइन इंजीनियर एमएस पोखरिया, डिप्टी चीफ इंजीनियर अनिल चौहान, गन्ना मार्केटिंग अधिकारी हरपाल पुनिया, गन्ना विकास अधिकारी सतपाल कुंडू, डिप्टी चीफ लेखा अधिकारी सुरेंद्र नरवाल, कानूनी सलहाकार वजीर खोखर, संदीप नरवाल, प्रदीप, हरेंद्र ढि़ल्लो, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।