-जय बालाजी बॉक्सिंग अकेडमी में आयोजित पांच दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)

गोहाना के जींद रोड स्थित जय बालाजी स्पोट्र्स अकादमी में बॉक्सिंग की स्टेट प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। यह प्रतियोगिता हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में लड़कियों में हिसार की सानिया और लडक़ों में रोहतक के शुभम ने बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड प्राप्त किया। बेस्ट चैलेंजर का खिताब सोनीपत के कर्ण मलिक को मिला। विजेता खिलाड़ी 21 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में प्रारंभ होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित हो गए।
समापन समारोह में पारितोषिक वितरण के लिए बॉक्सिंग संघ के निदेशक ओमवीर हुड्डा और सचिव रविंद्र पन्नू के साथ रोहतक भाजपा की जिला सचिव अनिता बधवार पहुंचे। अध्यक्षता मेजबान अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा ने की। संयोजन चीफ कोच नवीन हुड्डा ने किया। उनका सहयोग कोच निशांत ने किया।
विभिन्न भार वर्गों में 10-10 लडक़ों और लड़कियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। लडक़ों में रेवाड़ी से जतिन, भिवानी से सिकंदर, रोहतक से शुभम, मुकुल और लोकेश, कैथल से गौरव, झज्जर से अभिनव, गुरुग्राम से चिराग, सोनीपत से निखिल और फरीदाबाद से दक्ष रावत, लड़कियों में कैथल से पायल, पानीपत से यक्षिका, हिसार से शिखा, विन्नी, सानिया और मेघा, भिवानी से आरजू, चरखी दादरी से निशा, सोनीपत से सारिका और ईशु ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें करीब 600 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपने मुक्के का दम दिखाया।