Gohana

कृषि बजट पर चर्चा करने को तैयार नहीं भाजपा- सांसद हरेंद्र मलिक

-भारत में लोकतंत्र जिंदा रहेगा या भारत भी बांगलादेश जैसा बनेगा

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि लोकसभा सदन में भाजपा विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देती। किसानों के हितों को लेकर चर्चा करने को तैयार नहीं है। भाजपा कृषि बजट पर चर्चा करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हंै। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाएंगे। वह मोर चौक स्थित गोहाना तहसील के गांव आहुलाना बारहा के प्रधान मलिकराज मलिक के निवास पर पहुंचे थे। मलिकराज मलिक के भतीजे अमित की शादी थी। उन्होंने शादी के अगले दिन आशीर्वाद दिया।

सांसद हरेंद्र मलिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। लोकतंत्र में चुनाव होते रहते हैं, लेकिन भाजपा चुनाव को निष्पक्ष नहीं होने देती। उन्होंने कहा कि अब तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा कि उनका चार प्रतिशत वोट का एडजस्टमेंट हुआ है। भारत में लोकतंत्र जिंदा रहेगा या भारत भी बांगलादेश जैसा बनेगा। एक देश एक चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत बडा है। सबसे पहले जनता के लिए सस्ता इलाज, सस्ती शिक्षा, युवाओं को रोजगार और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जातीय जनगणना का सभी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर जनता जातीय जनगणना चाहती है तो भाजपा को क्या परेशानी है। इस मौके पर प्रधान मलिकराज मलिक,कृष्ण मलिक, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजकुमार मलिक, सरपंच कुलदीप उर्फ गोगल, विजय पाल, रिच्छपाल, डॉ सशन मलिक, रणबीर मलिक, जयपाल, ताराचंद, दयाकिशन मलिक आदि मौजूद रहे।

Related posts

जर्जर चिड़ाना-शामड़ी संपर्क मार्ग बनाने की मांग, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Haryana Utsav

प्रोफेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाया मुक्के का दम

Haryana Utsav

जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के बोक्सरों ने तीन स्वर्ण एक कांस्य पदक जीता

Haryana Utsav
error: Content is protected !!