Gohana

मान इन्टरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर व साईंस एग्जीबिशन का किया अयोजन।

यह कार्यक्रम स्कूल के संस्थापक स्व. चौधरी राजसिंह की याद में किया गया।
शिविर में स्कूल एमडी सहित 80 लोगों ने रक्तदान किया
हरियाणा उत्सव, गोहाना
खरखोदा रोड स्थित मान इन्टरनेशनल स्कूल में रक्दान शिविर व साईंस एग्जीबिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एमडी दीपक मान ने की। अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य मंजू मान ने की। दीपक मान ने कहा कि वह अपने दादा चौधरी राजसिंह मान की याद में हर साल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। यह 12वां रक्तदान शिविर है। लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में करीब 80 लोगों ने रक्दान किया। विक्रम दुहन, रोहताश मान, जसवंत, अमित, प्रदीप, मोहित मान, संजीव बजाज, स्कूल एमडी दीपक मान आदि ने रक्दान किया। डॉ विकास मलिक, राजकीय कोलेज से अनिल, डॉ सुनिल, डॉ मुकेश रुहिल, संदीप मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

Related posts

कृषि बजट पर चर्चा करने को तैयार नहीं भाजपा- सांसद हरेंद्र मलिक

Haryana Utsav

भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल झूठ की राजनीति की- अजय चौटाला

Haryana Utsav

मनोज गोहाना कांग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त हुए

Haryana Utsav
error: Content is protected !!