Sports

डॉ संजीत मलिक भारतीय रेसलिंग टीम के कोच नियुक्त।

DR SANJIT MALIK

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
गांव भैंसवाल कलां निवासी डॉ संजीत मलिक को भारतीय अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम के कोच नियुक्त किया गया है। भारत की टीम को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। डॉ. संजित मलिक को कुश्ती का काफी लंबा अनुभव है। डॉ. संजित मलिक के पास भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी की जिम्मेदारी है। इसके अलावा वह पहलवान योगेश्वर दत्त की अकेडमी पर भी पहलवानों को फ्री में प्रशिक्षण देते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय अंडर 15 फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल, तथा महिला कुश्ती की टीम पांच से आठ जुलाई 2025 तक किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भाग लेगी। भारतीय टीम के साथ कोच की भूमिका में रहना गर्व की बात है।

Click this Link and Read this news also
*अध्यापक के लिए नई शिक्षा शास्त्र की समझ होना जरूरी: वीसी प्रो सुदेश

डॉ संजीत ने कहा कि उनके चाचा बलराज पहलवान उनके प्रेरणा स्त्रोत रहे है। उन्ही से प्रेरणा लेकर उन्होंने कुश्ती खेलना शुरू किया। खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ भारतीय टीम के साथ एक कोच की भूमिका में भी डॉ. संजीत मलिक का सफर बहुत लंबा रहा है। डॉ संजीत मलिक को भारतीय टीम का कोच नियुक्त होने पर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने बधाई दी है।

Related posts

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप : आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा

Haryana Utsav

देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना मेरा लक्ष्य: सोनम मलिक

Haryana Utsav

14 साल की सानिया जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगाएगी दौड़

Haryana Utsav
error: Content is protected !!