Education: गोहाना के कॉलेज में एमकॉम की 20 और एमए भूगोल की 40 सीटें बढ़ी
हरियाणा उत्सव, गोहाना
उच्चतर शिक्षा विभाग ने गोहाना के राजकीय महिला कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से स्नातकोत्तर में एमकॉम और भूगोल में सीटें बढ़ा दी हैं। एमकॉम में 20 और भूगोल में 40 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे गोहाना की छात्राओं को अपने होम सिटी में ही उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। विभाग द्वारा कालेज में स्नातक में बीएससी और बीकाम में सीटें कम कर दी हैं। पिछले दो शैक्षणिक सत्रों से सीटों की एवज में दाखिले कम हो रहे थे।
कॉलेज प्राचार्या बिमला पूनिया ने बताया कि दो साल पहले गांव भैंसवाल कलां और बरोदा में भी कालेज शुरू किए गए। इन दोनों कालेजों में भी छात्र और छात्राओं के दाखिले की सुविधा है। विभाग द्वारा अब राजकीय महिला कालेज गोहाना में एमकाम में 60 से बढ़ा कर 80 सीटें कर दी हैं। एमए भूगोल में 40 से बढ़ा कर 80 सीटें की गई हैं। उधर बीकाम में 120 से घटा कर 80 सीटें और बीएससी नान मेडिकल में 120 से घटा कर 80 सीटें की गई हैं। कालेज में बीए में 600, बीएससी मेडिकल में 60, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 40, बीबीए में 40, बीकाम आनर्स में 40 सीटों पर छात्राएं दाखिला ले सकेंगी। कालेजों में दाखिलों के लिए विद्यार्थी एक से आठ अगस्त तक पंजीक