December 22, 2024
Gohana

Education: गोहाना के कॉलेज में एमकॉम की 20 और एमए भूगोल की 40 सीटें बढ़ी

Gohana Govt PG Callege

Education: गोहाना के कॉलेज में एमकॉम की 20 और एमए भूगोल की 40 सीटें बढ़ी

हरियाणा उत्सव, गोहाना

उच्चतर शिक्षा विभाग ने गोहाना के राजकीय महिला कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से स्नातकोत्तर में एमकॉम और भूगोल में सीटें बढ़ा दी हैं। एमकॉम में 20 और भूगोल में 40 सीटें बढ़ाई गई हैं। इससे गोहाना की छात्राओं को अपने होम सिटी में ही उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। विभाग द्वारा कालेज में स्नातक में बीएससी और बीकाम में सीटें कम कर दी हैं। पिछले दो शैक्षणिक सत्रों से सीटों की एवज में दाखिले कम हो रहे थे।

कॉलेज प्राचार्या बिमला पूनिया ने बताया कि दो साल पहले गांव भैंसवाल कलां और बरोदा में भी कालेज शुरू किए गए। इन दोनों कालेजों में भी छात्र और छात्राओं के दाखिले की सुविधा है। विभाग द्वारा अब राजकीय महिला कालेज गोहाना में एमकाम में 60 से बढ़ा कर 80 सीटें कर दी हैं। एमए भूगोल में 40 से बढ़ा कर 80 सीटें की गई हैं। उधर बीकाम में 120 से घटा कर 80 सीटें और बीएससी नान मेडिकल में 120 से घटा कर 80 सीटें की गई हैं। कालेज में बीए में 600, बीएससी मेडिकल में 60, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 40, बीबीए में 40, बीकाम आनर्स में 40 सीटों पर छात्राएं दाखिला ले सकेंगी। कालेजों में दाखिलों के लिए विद्यार्थी एक से आठ अगस्त तक पंजीक

Related posts

गोहाना की सैन धर्मशाला में रविवार को होगी समाज की बैठक

Haryana Utsav

आरोप: बिना जांच पूरी किए सेवानिवृत्त अधिकारियों को पेंशन लाभ देने की तैयारी में विश्वविद्यालय

Haryana Utsav

Barota College: Gohana सांस्कृतिक उत्सव तरंगिनी में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Haryana Utsav
error: Content is protected !!