November 15, 2025
Top 10

J&K: अनंतनाग में आतंकियों और जवानों में मुठभेड़, लश्कर का 3 आतंकवादी ढेर

J&K

जेके: अनंतनाग में आतंकियों और जवानों में मुठभेड़, लश्कर का 3 आतंकवादी ढेर

हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकिन

जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वेलू में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। आईजीपी कश्मीर ने एएनआई को बताया है, “मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे हुए थे।” बाद में इन तीनों को मार गिराया गया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में जुटे हैं। हाल में रविवार को एलओसी से सटे पूंछ में पुलिस और सेना ने मिलकर आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यहां बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया।   पुंछ  में एक आतंकवादी ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।

Image

मारे गए थे हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी
इससे पहले बीते माह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिले के जीपोरा इलाके में तलाश और घेराबंदी अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं और जवानों ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

Source- https://www.livehindustan.com/

Related posts

ममता ने उपचुनाव में BJP की प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों से हराया

Haryana Utsav

 बच्चा बच्चा गोद लेने के लिए निर्धारित प्रक्रिया को करना होगा पूरा

Haryana Utsav

कोरोना: गरीबों का प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा इलाज, सरकार देगी खर्च, इलाज के रेट तय

Haryana Utsav
error: Content is protected !!