National

Petrol: पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जाने नई कीमते

Petrol

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जाने नई कीमते

हरियाणा उत्सव/ डेस्क
पेट्रोल और डीज़ल की मूल्यों में शुक्रवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. चार दिनों में तीसरी बार मूल्यों में बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्भूमिकाियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, देशीय राजधानी दिल्ली में पेट्भूमिका की मूल्य 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की मूल्य 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है. पेट्भूमिका तथा डीज़ल की मूल्यें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी मूल्यों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.

यूपी और पंजाब समेत पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्भूमिकाियम उत्पादों की मूल्यें स्थिर बनी हुई थीं. हालांकि, इस अवधि में कच्चे ऑयल की मूल्य 30 $ प्रति बैरल तक बढ़ गई थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्भूमिका एवं डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्भूमिकाियम कंपनियों ने कुछ दिन और इन्तजार किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. क्रिसिल रिसर्च के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑयल की मूल्यों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए रेटों में नौ से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है. हिंदुस्तान अपनी ऑयल की आवश्यकताें पूरी करने के लिए इनकमात पर 85 फीसदी निर्भर है.

Related posts

विधायक कुलदीप बिश्नोई आज कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे।

Haryana Utsav

कोचिंग सेंटर पर मासूम को पीटा, मासूम ने खोया मानसिक संतुलन

Haryana Utsav

बुलेट ट्रेन के रूट पर नर्मदा के बाद सबसे लंबा पुल यानि 700 मीटर का पुल तापी नदी 

Haryana Utsav
error: Content is protected !!