Gohana

Tehsildar:इंतकाल की मंजूरी को प्रत्येक बुधवार को लगेगा शिविर

Dr. Parmod Kumar, Tehsildar

इंतकाल की मंजूरी को प्रत्येक बुधवार को लगेगा शिविर

हरियाणा उत्सव: गोहाना
जमीन के इंतकाल की मंजूरी के लिए तहसील कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान इंतकाल को मंजूर किया जाएगा। उसके तुरंत बाद इंतकाल को रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। जमीन के इंतकाल दर्ज करने में होने वाली अटकलों का शिविर में समाधान किया जाएगा। लोगों की समस्याओं को देखते हुए नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार अभियान शुरू किया है।
नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्ररी आसानी से हो जाती है। लोग रजिस्ट्ररी कराने के बाद इंतकाल दर्ज कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए तहसील कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर प्रत्येक बुधवार को 11 से एक बजे तक जारी रहेगा। इस शिविर में केवल इंतकाल को मंजूर किया जाएगा। शिविर में आने से पहले तहसील कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष से तीन सौ रुपये की रसीद कटवानी होगी। शिविर के दौरान सरकारी फीस की रसीद के साथ जमीन की रजिस्ट्ररी को पेश करना होगा। उसके बाद इंतकाल को मंजूर किया जाएगा। यह शिविर केवल गोहाना शहरी क्षेत्र के लिए आयोजित किया जाएगा। पेंडिंग इंतकाल के कार्य को प्राथमिकता से किया जाएगा। इंतकाल संबंधी समस्या को लेकर सीधे नायब तहसीलदार से मिल सकते हैं। लोगों की इंतकाल की समस्या को प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

Related posts

अवैध रूप से किया था 510 क्विंटल धान का स्टाक, मार्केट कमेटी व सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी

Haryana Utsav

धरने पर बैठे दिव्यांग भी उतारेंगे बरोदा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी

Haryana Utsav

गांव आहुलाना में भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लगाया भंडारा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!