November 22, 2025
Gohana

गांव आहुलाना में कमला माता मंदिर में लगाया 22वां भंडारा

Ahulana

यह भंडारा गांव आहुलाना में ज्येष्ठ की पूर्णिमा पर लगाया जाता है।
हरियाणा उत्सव, गोहाना: (भंवर सिंह)
शहीद भगत सिंह युवा क्लब व कमला माता कमेटी के द्वारा गांव आहुलाना में कमला माता मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। पिछले 22 सालों से लगातार यह भंडारा जेष्ठ की पूर्णिमा पर लगाया जाता है। भंडारे में हलवा पुरी का प्रसाद बनाया गया। प्रदेश भर से लोग मात्था टेकने पहुंचे और मन्नत मांगी। सभी अतिथिगणों को मुख्य गेट से माता के मंदिर तक डोल के साथ सहसम्मान लाया गया। समारोह में बरोदा हलका से आजाद प्रत्याशी रहे डॉ. कपूर सिंह नरवाल, गुरुग्राम से गांव के ही सिंचाई विभाग के एक्सईएन पद से रिटायर्ड सतनारायण भारद्वाज, हरियाणा सचिवालय से उप सचिव बिजेंद्र मलिक व आहुलाना बारहा के प्रधान मलिक राज मलिक संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अध्यक्षता गांव के सरपंच कुलदीप उर्फ गोगल की रही।

फोटो-डॉ कपूर सिंह नरवाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करते हुए कमेटी के सदस्य।

सतनाराण भारद्वाज ने कहा कि हम बचपन में माता कमला मंदिर में खेलते थे। आज बहुत बडे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। माता कमला का आर्शीवाद फलता फूलता है। माता के आशीर्वाद से हर वर्ष गांव के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलती है। डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कहा कि माता कमला के आशीर्वाद से हुए चमत्कारों की दूर-दूर तक चर्चा होती है। दूसरे गांव के लोग भी माता के मंदिर में मत्था टेकने आते हैं।
बिजेंद्र मलिक ने कहा कि गांव में इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। माता कमला अखाड़े में बहुत बच्चे पहलवानी करते हैं। जिससे युवा नसे से भी दूर रहते हैं। मलिक राज मलिक ने कहा कि कमला माता की हमारे गांव में बहुत बड़ी मान्यता है। यहां पर युवा कुश्ती खेलते हैं और महिलाएं भी माता की सेवा करने पहुंचती हैं। मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मलिक ने किया। इस मौके पर हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर अरुण रोहिल्ला, हिसार से महेंद्र मलिक, दिल्ली से बलजीत मलिक, विनोद फौजी, कृष्ण फौजी, पप्पू नंबरदार, रिछपाल मलिक, प्रताप, कथूरा ब्लॉक की चेयरपर्सन साक्षी मलिक के पति प्रदीप मलिक, पानीपत से महावीर , रामदास आदि मौजूद रहे।

Related posts

IAS Vivek Arya: 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी युवक-युवतियों की वोट बनाना सुनिश्चित करें

Haryana Utsav

गोहाना: मुख्य बाजार में बिजली की केबल में लगी आग, हादसा टला

Haryana Utsav

करवा चौथ पर 5 साल बाद रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी व्रत की पूजा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!