November 23, 2025
Sonipat

सेवानिवृत कर्नल अशोक मोर के सुझाव का केंद्र सरकार ने किया स्वागत

अग्रिवीरो को सीआईएसएफ़ और बीएसएफ़ में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया से नहीं गुजरना पडेगा

हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह)

कर्नल अशोक मोर के सुझावों का केंद्र सरकार ने किया स्वागत। अग्निवीर योजना को लेकर कर्नल मोर ने केंद्र सरकार को जो सुझाव दिया था उसको अमल में लाते हुए केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया जिसके तहत पूर्व अग्निवीरों को सीआईएसएफ़ और बीएसएफ़ में 10 प्रतिशत आरक्षण का फ़ैसला लिया गया। इसी में केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना होगा। कर्नल मोर के इस सुझाव से लगभग 6000 अग्निवीरों को लाभ मिलेगा।
कर्नल मोर पिछले 10 वर्षों से छोटा सैनिक ( सेना में छोटा सैनिक के नाम से मशहूर हैं कर्नल अशोक मोर) के नाम से अपने सुझाव केंद्र सरकार और डिफेंस को भेज रहे हैं। कर्नल मोर ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने श्रीमद गीता को भी एक विषय के रूप में लागू करने के लिए केंद्र को अपना सुझाव भेजा था जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अपने सुझाव देने को कहा। इसी संदर्भ में हरियाणा सरकार ने संज्ञान लेते हुए अपने पत्र दिनांक 02-01-2024 में जिला शिक्षा अधिकारियों को अपनी राय भेजने के आदेश दिये हैं।कर्नल मोर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी विशेष अनुरोध किया है कि वो अपनी इसी पारी में भागवत गीता को एक विषय बनाकर शिक्षा में अपना एक बड़ा योगदान दें।
कर्नल मोर देश हित में अपने सुझाव केंद्र और राज्य सरकारों को भेजते रहते हैं और उनके इन्ही प्रयासों का परिणाम है कि एनसीसी को भी अलग अलग राज्यों की सरकारों ने इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर शिक्षा में शामिल किया।

Related posts

अपने ही वोट बैंक का आरक्षण खत्म करने की बात कही

Haryana Utsav

 देखें फोटो न्यूज- आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 

Haryana Utsav

विधानसभा चुनाव के लिए 08 अक्टूबर को बीट्स मोहाना में होगी जिला की सभी छ: विधानसभाओं की मतगणना-

Haryana Utsav
error: Content is protected !!