2024-25 का बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2024-25 के बजट का स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की नींव रखने और वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्घ और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। यह बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित है और यह उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान की दृष्टिï से देखा जाए तो इसमें किसानों के बजट में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है ताकि हमारा किसान खुशहाल और आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में कार्य कर रहे है उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई ताकि जिसका लाभ लेकर देश के 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में केन्द्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले फ्री राशन की सीमा को 05 साल के लिए बढ़ा दिया है। ताकि हमारा कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए।
उन्होंने कहा कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत देने के लिए केन्द्र सरकार ने इस बार के बजट में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए घर देने का ऐलान किया। इसके लिए सरकार 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वहीं, केंद्रीय बजट 2024-2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का फैसला लिया गया है। इस योजना पर मौजूदा वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा इस बार के बजट में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिलने वाले 10 लाख के लोन की सीमा को भी बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ सके।