Jind

किसानों व्यापारियों व आढतियों से रूबरू होकर राकेश सन्धू ने जानी समस्याएं

हरियाणा उत्सव, उचाना (भंवर सिंह)

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सचिव राकेश सन्धू ने उचानामण्डी स्थित मार्केट कमेटी का दौरा एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों बारे अवगत कराया। इससे पहले मार्केट कमेटी उचाना के सचिव संदीप कासनिया एवं अन्य गणमान्य लोगों, किसानों व व्यापारियों ने कृषि मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के सचिव राकेश सन्धू का भव्य स्वागत व शाल ओढाक़र उनका मान-सम्मान किया।

इसके बाद राकेश सन्धू मण्डी स्थित समाज सेवी राजेश जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और व्यापारियों एवं आढ़तियों से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों,व्यापारियों व आढतियों की समस्याएं भी सुनी। मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के उच्च अधिकारी राकेश संधू को अपने बीच पाकर आढ़ती व व्यापारी अत्यन्त खुश नजर आए। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने राकेश सन्धू एचसीएस की बेहतर कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के मध्यनजर नई पोस्ट क्रीएट कर उनको हरियाणा के मुख्यमंत्री का ओएसडी (ग्रीवान्सिज) नियुक्त किया गया है। राकेश सन्धू की नई नियुक्ति पर कोथ निवासियों व उचाना मण्डी के व्यापारियों एवं आढतियों व अन्य लोगों ने उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने इसके लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी एवं हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त भी किया है।

इस दौरान मण्डी सुपरवाइजऱ राजबीर नैन व राजबीर सिंह, एआर संजय सैन, लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ अजीत मोर, समाज सेवी राजेश जैन,मण्डी एसोसिएशन के प्रधान सत्यवान पेगा, रिटायर्ड हैडमास्टर उदयसिंह, रिटायर्ड हैडटीचर जियालाल जैन,हरदीप डुमरखा, राकेश जैन श्रीतुलसी आयल मिल, रमेश नम्बरदार मखण्ड,दलबीर श्योकन्द, सुरेश श्योकंद, राजा बुडायन, दयानन्द शर्मा, संदीप चौधरी, विजय जैन, वेदप्रकाश घसो,खजान काकडौद,पवन व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Related posts

बिजली निगम के मई महीने में जन्म लेनेवाले रिटायर्ड कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन

Haryana Utsav

मौसम अपडेट-पारा 40 डिग्री , दो दिन बाद बादल लाएंगे राहत, दोपहर में चलने लगी गर्म हवाएं, रात में भी अब बढऩे लगा है तापमान

Haryana Utsav

MP कोटे से सोनीपत और जींद को दिए 75 लाख के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!