Gohana

Gohana: अतिरिक्त फीडर का काम शुरू, शुक्रवार तक रहेगी बिजली बाधित

फोटो-अतिरिक्त फीडर के लिए महम रोड पर नई बिजली लाइन लगाते हुए कर्मचारी।

पांच बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई
हरियाणा उत्सव: गोहाना

बिजली विभाग द्वारा समता फीडर का लोड कम करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ओवरलोड के चलते देशवासियों को अघोषित कटों का सामना करना पड़ता है। अघोषित कटों से राहत दिलाने के लिए बिजली विभाग समता को दो भागों में बाटेंगा। काम के चलते शहर की बीस कालोनियों की सात घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहती है। यह कार्य करीब आठ दिन तक चलेगा।
शहरी सब डिवीजन के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समता फीडर आवरलोड है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ जाते हैं और बिजली बंद हो जाती है। लोगों को अघोषित कटों का सामना करना पड़ता है। समता फीडर पर 260 एमवीए लोड है। 110 एमवीए का लोड अलग फीडर पर डाला जाएगा। इसके लिए महम रोड स्थित बिजली घर से अलग से केबल लगाई जा रही है। जिसके चलते सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रखनी पड़ती है। लाइन लगाने का कार्य गरीब आठ दिन में पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार तक पूरा करने की संभावना है। इसलिए बिजली उपकरण जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करें। अपने इनवर्टर बैटरी को चार्ज रखें।

– इन कालोनियों की रहेगी बिजली बाधित
आदर्श नगर, सिविल रोड, समता चौक, मुख्य बाजार, मुगल पुरा, पुराना बस स्टैंड, ईदगाह कालानी, रघुवर पुरा, बरोदा रोड, लक्ष्मी नगर, महम रोड, खटीक मोहल्ला, डा. भीमराव अंबेडकर चौक, बलराज नगर, रोहतक गेट, खासा स्कूल वाली गली, विश्वकर्मा कालानी, मालपुरा शहर की बिजली अगले शुक्रवार तक सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

Related posts

गोहाना कार्यकर्ताओं को सफीदों में लगाया विस्तारक

Haryana Utsav

हेलमेट के चालान शहर से बाहर काटने की मांग

Haryana Utsav

राजनेताओं व सामाजिक संगठनों ने मनाया डा. अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

Haryana Utsav
error: Content is protected !!