ElectionGohana

गोहाना नगर परिषद में मलिक दंपति ने पार्षद बनकर बनाया रिकार्ड

फोटो- समर्थकों के साथ खुशी व्यक्त करते हुए मलिक दंपति आजाद मलिक और राजबाला मलिक।

गोहाना नगर परिषद में मलिक दंपति ने पार्षद बनकर बनाया रिकार्ड
हरियाणा उत्सव, गोहाना: भंवर सिंह

गोहाना नगर परिषद के लिए पार्षद और चेयरमैन के लिए अलग-अलग वोट डाले गए। जिसमें रजनी विरमानी दोबारा से चेयरपर्सन बनी और मलिक दंपति नगर पार्षद बने हैं। वार्ड आठ से पूर्व चेयरमैन आजाद मलिक और वार्ड छह से उनकी पत्नी राजबाला नगर पार्षद बनी हैं। गोहाना नगर परिषद बनने के बाद मलिक दंंपति ने यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
मलिक दंपति से पूर्व शर्मा दंपति भी पार्षद रहे चुके हैं। लेकिन शर्मा दंपति के समय में गोहाना नगर परिषद नहीं नगर पालिका थी। नगर पालिका से नगर परिषद बनने के बाद यह रिकार्ड मलिक दंपति के नाम दर्ज हो गया है। पूर्व चेयरमैन आजाद मलिक का कहना कि दोनों वार्डों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएंगे। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह उनके द्वार पर पहुंचेंगे। मलिक परिवार के सदस्य बहुत ही सहयोगी स्वभाव के हैं। जिसके चलते लोगों ने पति-पत्नि को पार्षद की जिम्मेदारी दी है। आजाद मलिक इससे पहले नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं। आजाद मलिक ने वार्ड आठ से करीब 221 वोटों से जीत जर्द की है। उनकी पत्नी राजबाला ने करीब 124 वोटों से जीत प्राप्त की है।

Related posts

एसडीओ आदर्श कुमार 33 साल सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए 

Haryana Utsav

Barota Collage: कविता पाठ में आदित्य और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में अरविंद प्रथम

Haryana Utsav

अघोषित कटों से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!