GohanaHaryana

गोहाना: तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए

Bullet

गोहाना: तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए

एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक का 46 हजार का चालान किया

हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत

गोहाना टै्रफिक पुलिस ने तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए हैं। जिसमें एक बुलेट मोटरसाइकिल का 46 हजार रुपये का चालान किया है। चालक बुलेट मोटरसाइकिल से पटाके बजाता हुआ जा रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को पकड़ा तो चालक मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गया। पुलिस बुलेट मोटरसाकिल का 46 हजार रुपये का चाल कर मोटरसाकिल को इंपोउंड कर दिया।
ट्रैफिक इंचार्ज जयभगवान ने बताया कि तीन बुलेट मोटरसाकिल के 79 हजार रुपये के चालान किए हैं। डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर चालान काट रहे थे। तभी महम रोड निवासी विकास अपनी बुलेट मोटरसाकिल से पटाके छोड़ते हुए डा. भीम राव अंबेडकर चौक से रोहतक गेट की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे महम मोड़ पर पकड़ लिया। चालक से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज दिखाए बिना ही मोटरसाकिल को छोड़ भाग गया। मोटरसाकिल का 46 हजार रुपये का चालान कर दिया। बुलेट को इंपाउंड कर दिया है। बुलेट मोटरसाकिल पर नंबर प्लेट पर हरियाणा लिखा हुआ था। इसके अलावा दो बुलेट मोटर साइकिल के 33 हजार रुपये का चालान किए हैं।

Related posts

भाजपा व कांग्रेस ने बरोदा उपचुनाव में क्या तैयारी की?

Haryana Utsav

हरियाणा के छात्रों को आजादी के आंदोलन का गलत इतिहास पढ़ा रहे हैं।

Haryana Utsav

पशु चिकित्सालय के कंपाउंडर को फंसाया, तीन लाख रुपए लेते हुए महिला का बुजुर्ग सहयोगी रंगे हाथों गिरफ्तार-

Haryana Utsav
error: Content is protected !!